विश्वभर में प्रोजेक्ट शुरू कर चीन की बेल्ट एंड रोड परियोजना का उत्तर देगा अमेरिका

अमेरिका के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार जनवरी में उनका देश पांच से दस आधारभूत संरचनाओं की योजनाओं में निवेश करेगा। ये विशाल परियोजनाएं विश्व के भिन्न भिन्न भागों में तैयार होंगी जिनका उद्देश्य चीन के बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (BRI) का उत्तर देना है। चीन की इस महत्वाकांक्षी अंतरराष्ट्रीय परियोजना के उत्तर में ग्रुप ऑफ सेवन (G7) देशों के साथ मिलकर अमेरिका ने एक योजना बनाई है। जनवरी में होने वाला निवेश इसी योजना का भाग है।

वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के राष्ट्रीय सुरक्षा उप-सलाहकार दलीप सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने कई यात्राओं के पश्चात् सेनेगल और घाना के लिए लगभग दस परियोजनाओं को चिन्हित किया है।

दलीप सिंह की अगुवाई वाला प्रतिनिधिमंडल इस वर्ष अनेक देशों का दौरा कर चुका है जिन्हें ‘लिसनिंग टुअर्स’ कहा गया है। पिछले सप्ताह यह दल सेनेगल और घाना के दौरे पर था। इससे पूर्व अक्टूबर में ये लोग इक्वाडोर, पनामा और कोलंबिया गए। अमेरिकी अधिकारी ने बिना किसी देश का नाम लिए बताया कि वर्ष समाप्ति से पूर्व प्रतिनिधिमंडल कई एशियाई देशों की भी यात्रा करेगा।

बी3डबल्यू?

इस प्रतिनिधिमंडल के सदस्य भिन्न-भिन्न देशों के निजी और सार्वजनिक क्षेत्रों से मिल रहे हैं तथा ऐसी परियोजनाएं खोज रहें हैं जिन्हें बिल्ड बैक बेटर वर्ल्ड (B3W) नामक पहल के तहत वित्तीय सहायता प्रदान की जा सके। बी3डबल्यू एक ऐसी पहल है जिसे अमीर देशों के समूह (जी7) ने जून में आरंभ किया था। दिसंबर में इससे संबंधित जी7 की एक बैठक निश्चित हो सकती है।

बी3डबल्यू के तहत विकासशील देशों को आधारभूत ढांचा विकसित करने के लिए वित्तीय सहायता दी जानी है। इसके तहत भिन्न-भिन्न विकासशील देशों में 2035 तक कई ऐसी परियोजनाओं का चयन किया जाना है जिनके लिए 400 खरब डॉलर उपलब्ध करवाए जाएंगे। इसका लक्ष्य चीन के ऋण का विकल्प उपलब्ध कराना है।

वित्तीय सहायता के तहत अमेरिका विकासशील देशों को कई वृहद विकल्प उपलब्ध कराएगा यथा- इक्विटी स्टेक, लोन गारंटी, लैंगिक समानता सुनिश्चित करने के लिए तकनीकी विशेषज्ञता, राजनीतिक बीमा, ग्रांट, जलवायु, स्वास्थ्य, डिजिटल विकास इत्यादि।

चीन को उत्तर

अमेरिकी अधिकारी के अनुसार, “ऐसी परियोजनाओं के चयन पर कार्य चल रहा है जिन्हें अगले वर्ष के आरंभ से ही चलाया जा सके।” व्हाइट हाउस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद् की प्रवक्ता एमिली हॉर्न ने बताया कि दलीप सिंह ने अफ्रीका में मिलेनियम चैलेंज कॉर्प की उप-प्रमुख एलेक्सिया लाटोर्च एवं यूएस इंटरनेशनल डेवेलपमेंट फाइनैंस कॉर्प में अफ्रीका के लिए उत्तरदाई ट्रैविस एडकिन्स से वार्ता की।

अनेक बार चीन को उत्तर देने की बात कह चुके अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन बी3डबल्यू को लेकर अत्यंत उत्सुक हैं। हाल ही में जलवायु सम्मेलन में सहभागिता के दौरान ग्लासगो में उन्होंने यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उरसूला वोन डेर लेयेन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और जी7 देशों के साथ विशेष बैठक की जिसमें इसी पहल पर चर्चा हुई।

अमेरिका ने अपनी योजना में ऐसी कोई भी शर्त रखने से इनकार किया है जिसे बाद में बंदरगाहों या हवाईअड्डों आदि को जब्त करने के लिए प्रयोग में लाया जा सके। इन योजनाओं में पश्चिमी अफ्रीका के लिए सेनेगल में एक वैक्सीन हब बनाना भी वित्तीय सहायता में निहित है।

चीन अपनी बेल्ट एंड रोड परियोजना एक रणनीतिक योजना के ज़रिए ज़मीन एवं समुद्र के रास्ते एशिया, अफ्रीका और यूरोप को जोड़ना चाहता है ताकि व्यापार तथा अन्य संपर्कों में वृद्धि हो सके। इसके तहत भिन्न-भिन्न देशों में उसने अनेक आधारभूत संरचनाओं से संबंधित योजनाएं शुरू की हैं।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *